उपायुक्त गढ़वा, शेखर जमुआर ने आज समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया। जनता दरबार में आए फरियादियों की समस्याएं बारी-बारी से सुनी गई एवं उसके निष्पादन हेतु उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया। आज के जनता दरबार में भूमि विवाद, अवैध कब्जा, राशन कार्ड, मुआवजा, योजना का लाभ समेत अन्य समस्याओं को लेकर उपस्थित हुए ग्रामीणों की बारी-बारी से उपायुक्त द्वारा समस्या सुनी गई एवं यथाशीघ्र उनके समस्याओं के निराकरण करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निदेशित किया गया।
सर्वप्रथम भंडरिया प्रखंड के फकीराडीह पंचायत निवासी मोतीलाल यादव ने बताया कि उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है, जिस कारण वह अपना इलाज नही करवा पर रहे है। इसलिए उन्होंने मुख्यमंत्री चिकित्सा अनुदान उपलब्ध कराने के संबंध में आवेदन दिया, मामले में आवश्यक कार्रवाई हेतु जिला कल्याण पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। बाल विकास परियोजना कार्यालय धुरकी के सेवानिवृत्ति सहायक जितेंद्र प्रसाद ने सेवानिवृत्ति सहायक का पेंशन प्रपत्र एवं मूल सेवा पुस्त में त्रुटि निराकरण कराने के संबंध में आवेदन दिया, मामले में आवश्यक कार्रवाई हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी धुरकी को आवश्यक निर्देश दिया गया। मीरा कुमारी, सहायक शिक्षिका, राजकीय मध्य विद्यालय नगर उंटारी ने अंतर जिला स्थानांतरण के संबंध में आवेदन दिया, मामले में आवश्यक कार्रवाई हेतु जिला शिक्षा अधीक्षक को निर्देशित किया गया। शालिनी प्रकाश पति पियूष भारती, ग्राम तिवारी मरहटिया टोला खड़िया, प्रखंड गढ़वा निवासी ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका के रूप में उनका चयन हुआ है परंतु अब तक नियुक्ति पत्र उन्हें नहीं प्राप्त हुआ है, मामले में आवश्यक कार्रवाई हेतु जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। इस प्रकार बारी बारी से लोगों ने विभिन्न प्रकार की समस्याओं को पदाधिकारी के समक्ष रखा। आमजनों से प्राप्त शिकायतों का समाधान हेतु संबंधित पदाधिकारीयों को आवश्यक कार्रवाई हेतु को निर्देशित किया गया।