आज दिनांक 15.06.2024 को पुराने समाहरणालय भवन गढ़वा के सभागार में मादक द्रव्यों के दुरुपयोग को समाप्त करने हेतु स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड सरकार द्वारा आयोजित जागरूकता अभियान से संबंधित जिला स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ आकाश कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक सह जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी गढ़वा एवं गायत्री साहू एडीपीओ झारखंड शिक्षा परियोजना गढ़वा के द्वारा किया गया। उन्मुखीकरण कार्यक्रम में सभी क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी , प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी/ प्रबंधक,प्रखंड साधन सेवी एवं विभाग के सभी कर्मी उपस्थित हुए। सभी को प्रेजेंटेशन के माध्यम से मादक द्रव्यों के दुरुपयोग को समाप्त करने को लेकर जागरूकता के संबंध अवगत कराया गया, साथ ही विद्यालय स्तर पर जागरूकता अभियान चलाने हेतु निदेश दिया गया।