◆15 नवम्बर से 29 दिसम्बर 2023 तक “आपकी योजना- आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत गढ़वा जिले के विभिन्न पंचायतों में होगा शिविर का आयोजन।
◆ शिविर में ऑन-द-स्पॉट आमजनों की समस्याओं का होगा समाधान, योग्य लाभुकों को दिया जाएगा जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ।
◆ उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों संग बैठक कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश।
समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त गढ़वा शेखर जमुआर की अध्यक्षता में “आपकी योजना- आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में तैयारियों की समीक्षा हेतु सभी संबंधित पदाधिकारियों संग बैठक किया। बैठक में उपायुक्त द्वारा जानकारी दिया गया कि राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम दिनांक-15 नवम्बर से 29 दिसम्बर 2023 तक आयोजित करने का निर्णय सरकार द्वारा लिया गया है। प्राप्त निर्देश के आलोक में गढ़वा जिला के सभी पंचायत स्तर पर 15 नवंबर से 29 दिसंबर 2023 तक “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत शिविरों का आयोजन कर राज्य सरकार के विभिन्न लोक-कल्याकारी योजनाओं का अधिकाधिक लाभ शिविर में ही आमजनों को उपलब्ध कराए जाने का निर्देश उपायुक्त द्वारा दिया गया। उपायुक्त ने कहा कि व्यक्तिगत योजनाओं को सैचुरेशन मोड में लागू किया जाए, अर्थात् कोई भी अहर्त्ता प्राप्त व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित नहीं रहे। इन शिविरों में सरकारी योजनाओं की जानकारी आमजनों तक पहुँचाने हेतु विशेष व्यवस्था करने हेतु संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। उपायुक्त ने कहा कि इस कार्यक्रम अन्तर्गत जिले के सभी पंचायतों में कम-से-कम एक शिविर का आयोजन हो। मौके पर उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी को शिविरों का शेड्यूल तथा कार्य योजना तैयार कर साझा करने का निर्देश दिया। इन शिविरों के स्थल, तिथि तथा समय की जानकारी जन प्रतिनिधिगण एवं प्रभारी मंत्री महोदय को भी देने का निर्देश दिया गया। पंचायत के प्रत्येक गाँव/टोला में शिविर तिथि तथा स्थान का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश दिया गया, जिससे शिविर में अधिक से अधिक लोग भाग ले सके।
उपायुक्त ने निर्देशित करते हुए संबंधित पदाधिकारियों, प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं अंचल अधिकारियों को शिविरों में किए जाने वाले गतिविधियों को लेकर भी निर्देशित किया। शिविर में आवेदनों की प्राप्ति, आमजनों को राज्य सरकार की सभी लोक कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देने, शिविरों में आमजनों से विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं एवं समस्याओं से सम्बन्धित आवेदन प्राप्त करने एवं आवेदनों का त्वरित निष्पादन करने, आवेदनों की प्राप्ति तथा ऑन-द-स्पॉट लाभों के वितरण की जानकारी पोर्टल में अपडेट अनिवार्य रूप से करने का निर्देश दिया गया। शिविर में मुख्य प्रक्षेत्र के अन्तर्गत आवेदन पत्र प्राथमिकता के आधार पर प्राप्त कर योग्य लाभुकों को योजनाओं का लाभ देने का निर्देश दिया गया। इनमें मुख्य रूप से अबुआ आवास योजना, बिरसा सिंचाई कूप योजना, जाति/आय / जन्म / मृत्यु / दिव्यांगता प्रमाण पत्र, राजस्व से जुड़े मामले जैसे दाखिल खारिज, मापी, लगान रसीद तथा online records में सुधार करने से संबंधित मामले, आयुष्मान कार्ड, सामुदायिक वन पट्टा (CFR) और व्यक्तिगत वन पट्टा (IFR) के लिए सम्बन्धित FRC द्वारा आवेदन प्राप्त करना, आमजनों से सामाजिक-आर्थिक बुनियादी जरूरतों से जुड़े परियोजनाओं के लिए आवेदन लिए जाने (15वें FC, जनजातीय कल्याण और मनरेगा हेतु) का निर्देश दिया गया। उक्त के अलावे उपायुक्त ने Beneficiary oriented वैसी योजनाएँ, जिन्हें राज्य सरकार सैचुरेशन मोड में लागू करने के लिए कृतसंकल्पित है, के लिए भी छूटे हुए व्यक्तियों से आवेदन पत्र प्राप्त किये जाने का निर्देश दिया गया, जिससे उन्हें भी लाभान्वित किया जा सके। आवेदनों की प्राप्ति तथा ऑन-द-स्पॉट लाभों के वितरण की जानकारी पोर्टल में अपडेट अनिवार्य रूप से करने का निर्देश दिया।
शिविर में सर्वजन पेंशन, सावित्री बाई फूले बालिका समृद्धि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, आधार कार्ड, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, श्रम विभाग अन्तर्गत श्रमाधान पोर्टल ( shramadhan) पर प्रवासी श्रमिक पंजीकरण का लाभ देने का निर्देश दिया गया। ऑन-द-स्पॉट परिसम्पतियों / सरकारी लाभों का वितरण करने का निर्देश दिया गया। प्रत्येक शिविर में कल्याण मंच’ स्थापित करने को कहा गया, जिसके माध्यम से शिविर में ही लाभुकों के बीच योजनाओं से संबंधित लाभों / परिसम्पतियों का वितरण किया जा सके। उपायुक्त ने प्रत्येक शिविर में छात्र-छात्राओं को लाभांवित करते हुए उनके बीच साईकिल क्रय हेतु प्रतीकात्मक चेक का वितरण करने का निर्देश दिया। यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि सभी लाभार्थियों को उसी दिन साईकिल क्रय हेतु डी०बी०टी० के माध्यम से राशि प्राप्त हो जाय। SHG / क्लस्टर सदस्यों के बीच ID कार्ड का वितरण, धोती साड़ी लुंगी का वितरण, कंबल का वितरण, आवेदनों की प्राप्ति तथा ऑन द स्पॉट लाभों के वितरण की जानकारी पोर्टल में अपडेट अनिवार्य रूप से करने को कहा गया। उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागों को प्राथमिकता के आधार पर आपकी योजना- आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के सफल एवं प्रभवी ढंग से आयोजन करने का निर्देश देते हुए प्रत्येक शिविर में प्राप्त आवेदनों को पोर्टल पर पंजीकृत कर ऑन द स्पॉट निवारण करने समेत कई अन्य आवश्यक निर्देश दिया। इस बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त राजेश कुमार राय, अपर समाहर्ता पंकज कुमार सिंह, निदेशक डीआरडीए दिनेश प्रसाद सुरीन, सिविल सर्जन डॉ अवधेश सिंह समेत विभिन्न विभागों के सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी कार्यपालक पदाधिकारी, सभी कार्यपालक अभियंता, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी एवं अन्य संबंधित उपस्थित थे।