Desk. पंजाब के लुधियाना में जहरीली गैस लीक होने से 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 11 लोग घायल हो गए। घटना में ग्यासपुरा इलाके का बताया जा रहा है। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। घायलों को एंबुलेंस से लेकर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
फिलहाल पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है। साथ ही मामले की जांच में भी जुट गई है। वहीं घटना के बाद एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची। लोगों को निकालने के लिए बचाव अभियान किया जा रहा है। घटना में अभी तक 9 लोगों की मौत हो गई और 11 बीमार हैं।
गैस रिसाव की इस घटना पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी संज्ञान ले लिया है।सीएम मान ने ट्वीट करते हुए कहा, लुधियाना के ग्यासपुरा इलाके में फैक्ट्री से गैस रिसाव की घटना बेहद दुखद है। पुलिस, सरकार और एनडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद हैं। हर संभव मदद की जा रही है।










