रोहतास : जिले के नगर पंचायत नासरीगंज के वार्ड 03 निवासी सह मेन रोड स्थित आनन्द मेडिकल के संचालक संजय कुमार के पुत्र अंकित राज ने सीए की परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने जिला, प्रखण्ड व नगर समेत परिवार का नाम रौशन किया है। उक्त छात्र ने मैट्रिक की परीक्षा 2013 में डॉन बॉस्को विद्यालय पटना से की । उसके बाद आईकॉम भी उसी विद्यालय से 2015 में और बीकॉम वाणिज्य महाविद्यालय पटना यूनिवर्सिटी से 2018 में की। इसके बाद वे सीए की परीक्षा में जुट गए। उन्होंने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंटेड ऑफ इंडिया दिल्ली 2023 में उतीर्ण किया है। उक्त छात्र ने मात्र साढ़े चार वर्ष में सीए की परीक्षा उत्तीर्ण किया है। छात्र अपनी सफलता का श्रेय अपने स्वर्गीय बड़े पिता अजय कुमार गुप्ता को दे रहे हैं।
छात्र ने बताया कि उसके चचेरे भाई और बहन सरकारी सेवा में पूर्व से हैं। उनके बड़े पिता विगत डेढ़ वर्ष से कैंसर से पीड़ित थे और सीए के होने वाले फाइनल परीक्षा के एक सप्ताह पूर्व ही उनका देहांत हो गया था। दुख की घड़ी में अपने आप को ढांढस देते हुए परीक्षा में सम्मिलित हुआ। उनकी हार्दिक इच्छा थी कि मैं सीए की परीक्षा उतीर्ण करूं। उनके आशीर्वाद से सीए की परीक्षा उतीर्ण कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दिया।
छात्र ने कहा कि वह भविष्य में भारत के अर्थव्यवस्था में योगदान कर देश का नाम रौशन करने की है। उसकी सफलता पर दादा राजेन्द्र प्रसाद, दादी राधिका कुमारी, माता अनु देवी, चाचा सन्तोष कुमार, बहन पूजा कुमारी, मित्र वसीम अकरम, रौनक समेत बड़ी संख्या में प्रखण्ड व नगरवासियों ने उसकी उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए सफल छात्र को बधाई दी।