रायपुर: कांग्रेस ने बीजेपी और मोदी को रोकने के लिये बड़े स्तर पर गठबंधन की बात कही है, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का महाधिवेशन चला जिसमें पार्टी ने पांच संकल्प तय किये गए. अधिवेशन में तय हुआ की पार्टी बीजेपी की तानाशाही, सांप्रदायिक और पक्षपात राजनीति के खिलाफ समान विचारधारा वाले राजनीतिक दलों के साथ मिलकर एक साझा कार्यक्रम बनाकर आगे बढ़ने का पहल करेगी.
आगामी चुनावों की तैयारी
आने वाले दिनों में कर्नाटक, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना में विधानसभा के चुनाव होने हैं पार्टी इसे 2024 के लोकसभा का संकेत मानकर मैदान में जोरदार तरीके से उतरेगी.
विकास योजनाओं का होगा विस्तार
कांग्रेस शासित प्रदेश, छत्तीसगढ़, हिमाचल और राजस्थान सरकारों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं बाकी जगहों पर भी लागू करने पर सहमति बनी. इसके अलावा, बेरोजगारी, देश की आर्थिक स्थिति, जीडीपी जैसे मुद्दों पर बीजेपी को घेरने के साथ NYAY कार्यक्रम और एक यूनिवर्सल स्वास्थ्य अधिकार अधिनियम लागू करने की मांग की गई.
भारत जोड़ो यात्रा से मिली ऊर्जा
भारत जोड़ो यात्रा से पार्टी में ऊर्जा का जो नया संचार हुआ है उसे कांग्रेस कार्यकर्ताओं के जमीन से जुड़े संगठन सेवा दल के शताब्दी में जारी रखने का संकल्प लिया गया.
ये भी पढ़ें: रामगढ़ में कल डाले जाएंगे वोट, 18 प्रत्याशियों कि किस्मत ईवीएम में होगी बंद