मधेपुरा : मोहर्रम पर्व को लेकर मधेपुरा सदर अनुमंडल के मुरलीगंज थाना परिसर में मधेपुरा एसडीएम धीरज कुमार सिन्हा और एसडीपीओ अजय नारायण यादव के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रखंड के सभी जनप्रतिनिधि और समाजसेवी ने सहमती जताई।
बैठक के दौरान मधेपुरा एसडीपीओ अजय नारायण यादव ने कहा कि मोहर्रम पर्व को लेकर जिला प्रशासन सजग है। किसी भी समस्या पर प्रशासन को सूचित करें, और बिना लाइसेंस के तजिया जुलूस निकाले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती रहेगी।
एसडीएम धीरज कुमार ने शांतिपूर्ण माहौल में मोहर्रम मनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि जुलूस के दौरान डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। लोग आपसी सौहार्द के बीच शांतिपूर्ण ढंग से पर्व मनाए। शांति व्यवस्था में खलल उत्पन्न करने की कोशिश करने वाले शरारती तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जनप्रतिनिधि और समाजसेवी प्रशासन के बीच बैठक में कई बिंदुओं पर विशेष चर्चा की गई। समाजसेवी और जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन को आश्वासन दिए कि शांतिपूर्ण माहौल में मोहर्रम का पर्व मनाया जाएगा। मौके पर प्रखंड के सभी जनप्रतिनिधि और समाज सेवी सहित नगरवासी मौजूद रहे।