पलामू : जिला में सनकी बीएसएफ जवान ने पीडीएस डीलर और उनकी पत्नी समेत चार लोगों पर तलवार से हमला कर दिया। इस हमले में पीडीएस डीलर की मौत हो गई है, जबकि तीन लोग घायल हैं। घटना मेदिनीनगर के पड़वा थाना क्षेत्र के गोल्हना गांव की है।
बताया जाता है कि जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में झड़प हो गई है। इस दौरान बीएसएफ जवान ने तलवार से मारपीट की। जिसमें गोल्हना गांव के रहने वाले पीडएस डीलर 60 वर्षीय सत्यदेव तिवारी की मौत हो गई है। जबकि तीन लोग घायल हैं। सभी का इलाज मेदिनीनगर एमआरएमसीएच में चल रहा है।
घटना को लेकर परिजनों ने बताया कि करीब सप्ताह दिन पूर्व जमीन की नापी हुई थी, जिसमें जमीन कुछ घुस गया था। इसी बात को लेकर उठे विवाद में बीएसएफ के जवान उनली तिवारी उर्फ रूपेश तिवारी व उनकी पत्नी तलवार से काट कर जख्मी कर दिया है। परिजनों के अनुसार घर में घुसकर मारपीट की गई है, जिसमें सभी लोग जख्मी हैं। जख्मी होने वालों में 45 वर्षीय रागिनी देवी, मृतक के पत्नी सोनमती देवी और 50 वर्षीय सुशील तिवारी हैं। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।










