साहिबगंज : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के महादेवगंज निवासी राजेंद्र यादव उर्फ कैलू नामक युवक की बीती रात अज्ञात अपराधियो ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद क्षेत्र में कोहराम मच गया। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं मामले की जांच में पुलिस जुट गई है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बलुआ दियारा में शुक्रवार की रात युवक अपने बथान में सोया हुआ था। इसी बीच अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की सूचना पुलिस स्थानीय लोगों से भी पूछताछ कर रही है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी भी कर रही है।










