रोहतास : जिला पुलिस ने पेटीएम से धोखाधड़ी करने वाले दो साइबर अपराधियों को सासाराम और बघैला से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार साइबर अपराधी पवन कुमार रोहतास जिले के बघैला थाना अंतर्गत चनकी गाँव का रहने वाला है। वहीं दूसरा अपराधी राहुल कुमार नोखा थाना क्षेत्र के दुमरा गाँव का रहने वाला है।
दुकानदार के पेटीएम से उड़ाया था 48 हज़ार रुपए
डेहरी स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान जानकारी देते हुए रोहतास एसपी विनीत कुमार ने बताया कि काराकाट थाने में एक दुकानदार के पेटीएम से 48 हज़ार रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया गया था। उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए काराकाट थानाध्यक्ष एवं रोहतास साइबर थाने की पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर एक विशेष टीम का गठन किया गया था।
गुप्त सूचना पर पुलिस ने दबोचा
गठित विशेष टीम के द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही थी। इसी क्रम में गठित विशेष टीम को गुप्त सूचना मिली कि घटना में संलिप्त एक अपराधी बघैला थानाक्षेत्र के चनकी गाँव में एवं दूसरा अपराधी सासाराम नगर थानाक्षेत्र के गौरक्षणी में छिपा हुआ है। सूचना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों साइबर अपराधियों को रोहतास पुलिस की विशेष टीम ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधियों ने उक्त कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की एवं धोखाधड़ी से खरीदे गये एक फ्रिज, एक कूलर, दो पंखा एवं दो मोबाइल फोन को भी बरामद कर लिया है।
इस तरह से देता था घटना को अंजाम
रोहतास एसपी विनीत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधियों के द्वारा पूछताछ क्रम में बताया गया कि ये पेटीएम कंपनी के एजेंट बनकर हर दुकानदारों का पेटीएम इंस्टॉल करते थे, और इंस्टॉल किए गए पेटीएम का साइक्लोन कर अपने अन्य साथियों को भेज कर दुकान से सामान की खरीदारी करते थे। खरीदे गए सामान की राशि का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से करता था। भुगतान किये गये रुपए को धोखाधड़ी से अपने साथियों के पास राशि को रिफंड करवा लेता था। जिससे कि दुकानदार को भेजी गई पूरी राशि वापस भुगतान करने वाले व्यक्ति के पास ही रिफंड हो जाती थी।
जल्द ही अन्य अपराधियों की भी होगी गिरफ्तारी
रोहतास एसपी विनीत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। न्यायालय से इनकी रिमांड की मांग की जाएगी। घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा। इसके साथ ही छापेमारी दल में शामिल विशेष टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा भी की है।