आरा : भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी भोजपुर जिला इकाई के कार्यकारिणी सदस्यों एवं स्वयंसेवकों के द्वारा शहरी क्षेत्र के कुल 17 टीबी के मरीजों को पोषण आहार एवं हाइजीन आज वितरित किया गया। सरकार द्वारा टीबी उन्मूलन के लिए चलाई जाने वाली निक्षय मित्र योजना के अंतर्गत रेड क्रॉस जिला शाखा के सदस्यों ने इन टीबी मरीजों को गोद लिया, जिन्हें पोषण आहार की पहली किस्त सौंपी गई, जिसमें चावल, दाल, चना, सोयाबीन, सरसों तेल और दैनिक जीवन में साफ सफाई के लिए काम आने वाली सामग्री सौंपी गई। आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता उप संरक्षक सह पूर्व एमएलसी लालदास राय ने की। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों को निक्षय मित्र योजना में शामिल होने की अपील की।
निक्षय मित्र योजना में शामिल होने की अपील
इस अवसर पर उन्होंने यह भी कहा कि उचित मात्रा में पोषण आहार नहीं मिल पाने के कारण यह बीमारी जड़ से खत्म नहीं हो पा रही है। ऐसे में यदि हम सब मिलकर सरकार की इस योजना में सहयोग कर सके तो यह बहुत ही लाभकारी होगा। रेड क्रॉस की सचिव डॉ विभा कुमारी ने कहा कि प्रेसिडेंट सह जिलाधिकारी की प्रेरणा से पीड़ित मानवता की सेवा के लिए रेडक्रॉस द्वारा किए जाने का वाले कार्य की यह भी एक कड़ी है।
आज के इस कार्यक्रम में जिन सदस्यों ने निक्षय मित्र योजना को अपनाकर कुल 17 टीवी मरीजों को गोद लिया उनके नाम इस प्रकार हैं -लाल दास राय, उमेश चंद्र सिंहा, उपेंद्र प्रसाद सिंह, डॉ अर्चना सिंह, जनाब सरफराज अहमद खान, डॉ राजेश कुमार सिंह, डॉ विभा कुमारी, डॉ निर्मल कुमार सिंह, डॉक्टर दिनेश प्रसाद सिन्हा, डॉक्टर बी पी सिंह, डॉक्टर सुनीता सिंह, डॉक्टर जितेंद्र शुक्ला, कृष्ण माधव अग्रवाल, नरेंद्र कुमार सिंह, संजय कुमार, अंजना श्रीवास्तव, एवं संजय कुमार सिंह।
यह कार्यक्रम लगातार चलता रहेगा और प्रति माह के अंतिम रविवार को इन मरीजों को पोषण आहार स्थानीय रेड क्रॉस भवन के प्रांगण में वितरित किया जाएगा।