भारतमाला परियोजना के तहत ओरमांझी से गोला के बीच एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया जा रहा है। पूरी तरह से इस एक्सप्रेस-वे को ग्रीन कॉरिडोर की तरह तैयार किया जाएगा और इसकी लागत 1214 करोड़ रुपए होगी। इस परियोजना के लिए 732 करोड़ रुपए भू अर्जन में लगेगा, साथ ही इसका काम एनएचएआई के द्वारा जून 2023 में शुरू कर दिया गया है।
मिट्टी काटकर रास्ता निकालने का काम जारी
भारतमाला परियोजना के अंतर्गत ओरमांझी से गोला के बीच एक्सप्रेस-वे का निर्माण काम काफी तेज गति से चल रहा है और एलाइनमेंट भी फाइनल हो चुका है। मिट्टी काटकर रास्ता निकलने का काम भी तेजी से चल रहा है। बता दें कि यह फोरलेन सड़क 16 गांव से गुजर कर गोला जाएगी। एक्सप्रेस वे का काम तेजी से हो रहा है जिस कारण से ओरमांझी के ईद मोड़ के सामने सड़क को ब्लॉक कर दिया गया है और वाहनों को भी रोका जा रहा है।
रामगढ़ होकर गोला जा रही गाड़ियां
ओरमांझी के ईद मोड़ के सामने सड़क ब्लॉक कर देने की वजह से अब बड़ी गाड़ियों को रामगढ़ के रास्ते गोला जाना होगा। वहीं छोटी गाड़ियां सिकिदिरी थाना के बगल से पुरानी सड़क होते हुए सिकिदिरी घाटी जा रही है और गोला मार्ग पर निकल रही है। घाटी में 11 तीखे मोड़ होने के कारण वाहन चालकों को ज्यादा सावधानी बरतनी पड़ रही है। साथ ही होटल और रेस्टोरेंट चलाने वाले व्यापारियों को भी काफी नुकसान हो रहा है क्योंकि उनका सारा कारोबार वाहन परिचालन बंद होने के कारण ठप हो चुका है।
ये भी पढ़े – “अमृत भारत स्टेशन” योजना में सासाराम रेलवे स्टेशन शामिल, रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे योजना का शिलान्यास