खबर रोहतास जिले के कोचस से है। जहां आरा-मोहनिया पथ के निर्माण के दौरान कोचस बाजार में अशोका बिल्डकॉन कंपनी के द्वारा एक ओवरब्रिज का निर्माण कराया जा रहा है। जो निर्माण स्थानीय लोगों के अनुसार गलत कराई जा रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि आरा से मोहनिया तक कहीं भी ओवर ब्रिज का निर्माण आरा-मोहनिया पथ पर ही किया गया है, लेकिन कोचस बाजार में इस ओवर ब्रिज को दूसरे रूट में यानी सासाराम- चौसा पथ पर बनाया जा रहा है। जिसके वजह से कोचस का बाजार की सुंदरता बिगड़ रही है। विदित हो कि इस पुल के निर्माण के कारण कोचस बाजार में एक किलोमीटर सड़क गड्ढा नुमा हो गया है। जिसके कारण सड़क पर कीचड़ जमा रहता है एवं गर्मी के दिनों में धूल उड़ते रहते हैं। साथ ही साथ बड़े वाहन इस ओवर ब्रिज के नीचे से नहीं गुजर रहे हैं।
मार्ग पटना से बनारस जाने के लिए मुख्य मार्ग
भारी भरकम कंटेनर इस ओवर ब्रिज के नीचे से पार नहीं हो पाते है। जबकि यह मार्ग पटना से बनारस जाने के लिए मुख्य मार्ग है समय रहते अगर ओवरब्रिज की दिशा नहीं बदली गई तो इस रूट पर बड़े वाहनों के आवागमन पर ब्रेक लग जाएगा। जिससे व्यवसाय प्रभावित होंगे। जिसको लेकर स्थानीय लोगों के द्वारा सरकार को एवं पथ निर्माण विभाग को इस पर ध्यान केंद्रित करते हुए इन्हें सही दिशा में बनाने की मांग की गई है। वहीं ग्रामीणों के द्वारा चेताया भी गया है कि अगर इसका ओवर ब्रिज निर्माण सही दिशा में नहीं होगा तो ग्रामीण आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। वहीं इस मामले में जब अशोका बिल्डकॉन कंपनी के अधिकारियों से बात की गई तो उनका कहना है कि इस ओवर ब्रिज को बनाने का रूट पहले से बना हुआ है इसमें हम लोग कुछ भी नहीं कर सकते हैं।