रांची: झारखंड विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है, दूसरे दिन सदन की कार्यवाही से पहले सदन के बाहर बीजेपी विधायकों ने धरना प्रदर्शन किया. रोजगार के मुद्दे पर हेमंत सरकार को घेरने की कोशिश कि, बीजेपी विधाययक पोस्टर बैनर लेकर बैठे. विधायकों ने सीधे सीएम हेमंत पर युवाओं को गुमराह करने का आरोप लगाया. और कहा कि 1932 लाएंगे का नारा पीटने वाली सरकार का 1932 आने से पहले खत्म हो गया. नियोजन नीति के नाम पर युवाओं की नियुक्तियां लटकी पड़ी हैं. राज्य सरकार ने अपने चुनावी वादे में हर साल 5 लाख नौकरी का वादा किया था. लेकिन तीन वर्ष में एक नियोजन नीति भी नहीं बन सकी. बेरोजगारी भत्ते की बात की गई थी. लेकिन सब सिर्फ चुनावी बातें निकली. बीजेपी विधायक जेपी पटेल ने राज्यपाल से राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की. वहीं सत्ता पक्ष से जेएमएम के विधायक सुदीव्य सोनू ने बीजेपी पर स्थानीय नीति में रोड़ा लगाने का आरोप लगाया.