अवैध शराब के खिलाफ शनिवार को बड़ी कार्रवाई की गई है. गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने रांची के तुपुदाना ओपी के वास्को नगर रोड न. 2 में छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद किया है. बता दें, सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई. इस मामले में कार्रवाई करते हुए उत्पाद विभाग की टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उत्पाद विभाग ने भारी मात्रा में ब्रांडेड कंपनियों के बोतल, कॉर्क सहित कई सामान बरामद किया है. उत्पाद विभाग को सूचना मिली थी कि महंगे और बड़े कंपनियों के बोतलों में नकली विदेशी शराब भरा जा रहे थे.
सहायक आयुक्त उत्पाद के निर्देश पर रांची शहर से सटे इलाके में कार्रवाई की गयी। छापामारी दल में शामिल पंकज कुमार अवर निरीक्षक उत्पाद, ललित सोरेन अवर निरीक्षक उत्पाद, उत्पाद सिपाही एवं होमगार्ड के जवान मौजूद थे। इस टीम ने टाटीसिलवे, कांके, जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी की गयी। जहां से 486 लीटर विदेशी और 12 सौ लीटर लोकल शराब जब्त किया गया। कई किलो महुआ भी जब्त किया गया।
इसके अतिरिक्त कांके थाना अंतर्गत आइटीबीपी रिंग रोड में छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। यहां से 27 लीटर विदेशी शराब जब्त किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के बयान पर कांके थाना अंतर्गत आइटीबीपी रिंग रोड स्थित साहू होटल में छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। यहां से 18 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया।