रांची: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र का तीसरा दिन है. सदन की कार्यवाही शुरु होने से पहले एक बार फिर नियोजन नीति को लेकर बीजेपी विधायकों ने प्रदर्शन किया और हेमंत सरकार पर युवाओं को ठगने का आरोप लगाया. बीजेपी विधायक अनंत ओझा ने कहा कि सरकार रोजगार वादा करसे सत्ता में आई थी लेकिन आज नियोजन नीति पर विधवा विलाप हो रहा है. वहीं पूर्व मंत्री नीरा यादव ने कहा कि युवाओं को जबतक रोजगार नहीं मिलेगा, बीजेपी उनके लिये लड़ती रहेगी, उन्होंने कहा कि सरकार ने सबकुछ जानते हुए ऐसी नियोजन नीति बनाई जो रद्द हो गयी. सूबे में भ्रष्टचार का बोलबाला है. विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि सरकार विजनलेस है, अगले चुनाव में जनता इनको सबक सिखाएगी.
महंगाई के मुद्दे पर सत्तापक्ष का पलटवार
इधर सत्तापक्ष ने महंगाई और एलपीजी सिलेंडर की बढ़ी कीमत पर बीजेपी पर पलटवार किया. कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी इसके बहाने केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी पर हमला बोला और कहा कि चार सौ रुपये प्रति सिलेंडर पर हो हंगामा करने वाली मैडम इरानी आज कहां छिपी बैठी हैं. वहीं अनूप सिंह ने कहा की विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिये बिना वजह के सवाल उठाए जा रहे है. इधर मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि केंद्र की सरकार के दो ही काम है बांटो और राज करो और दूसरा अपने बड़े बिजसनेस मैन आकाओं के लिये काम किया जाए, देश की जनता भूख से मरे या जीये इन्हें कुछ व्यापारियों के लिये ही हर काम करना है.