पटना: बिहार विधानमंडल का बजट सत्र चल रहा है. सत्र के तीसरे दिन आज दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ. विधानसभा में वैशाली में शहीद बेटे का स्मारक बनाने पर पिता को जेल भेजने के मामले पर जमकर हंगामा हुआ. बीजेपी विधायकों ने वेल में आकर प्रदर्शन किया. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के भाषण के दौरान बीजेपी विधायकों ने कुर्सियां उठा लीं. सरकार शर्म करो…शर्म करो के नारे लगाए गए, हंगामे के बाद बीजेपी विधायकों ने सदन से वॉक आउट कर दिया.
‘हम लोग देशभक्ति बेचते नहीं’
जवाब में तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोग देशभक्ति बेचते नहीं है. खुध शहीद के परिवार से मुलाकात की थी. उस समय परिवार की मांग थी मूर्ति लगे, लेकिन वो अपनी जमीन नहीं देना चाहते थे. बगल के दलित की जमीन पर बनाना चाहते थे. जो मुमकिन नहीं हो सकता था. जहां तक उनके पिता के गिरफ्तारी की बात है, उसे देखा जा रहा है, कानून अपना काम कर रहा है.
विधानपरिषद में भी हंगामा
इधर विधानपरिषद में बिहार में बढ़ते अपराध, एससी एसटी छात्रवृत्ति योजना और जेठली गांव में हुई फायरिंग को लेकर जमकर नारेबाजी हुई. विरोधी दल के नेता सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार सरकार के मंत्री बातों को घुमा रहे हैं. बिहार में लॉ एंड ऑर्डर नाम की कोई चीज नहीं रह गई है. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि जब से बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी हैं, बीजेपी को पच नहीं रहा.
ये भी पढ़ें: बजट सत्र- तीसरे दिन नियोजन, हड़ताल और महंगाई पर हंगामा