रांची- बोकारो के बाद राजधानी में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद कई तरह की चर्चाएं हो रही है और इन सब के बीच मीडिया के सवालों पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का बयान आया है. विधानसभा परिसर में बन्ना गुप्ता ने कहा कि बर्ड फ्लू से कुछ नहीं होगा. मुर्गा को भूनकर खाना चाहिए. उन्होंने खुद का उदाहरण दिया और कहा कि कई बार बर्ड फ्लू में मैंने भी मुर्गा खाया है.
रांची में बर्ड फ्लू की पुष्टि
दरअसल, राजधानी के ओल्ड जेल मोड़ के पास केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के आवास परिसर के अंदर सुरक्षाकर्मियों और दूसरे कर्मचारियों ने देसी मुर्गियों को पाला था. इनमें 55 से 60 की संख्या में रंगीन देसी मुर्गमुर्गे और मुर्गियां पाली गई थी. लेकिन, पिछले एक हफ्ते के दौरान लगातार मुर्गियों की मौत का सिलसिला शुरू हो गया. मुर्गियों की मौत के बाद जांच के लिए सैंपल को कोलकाता भेजा गया. जहां जांच में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई और अब पशुपालन विभाग अलर्ट दिख रहा है. पशुपालन विभाग ने जिला प्रशासन को पत्र लिखकर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
बोकारो से बर्ड फ्लू की शुरूआत
झारखंड में सबसे पहले बोकारो में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई थी जिसके बाद डीसी ने कहा था कि केंद्र और राज्य सरकार की ओर से बर्ड फ्लू को लेकर जारी स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) का पालन किया जाएगा. संबंधित अधिकारियों को उन्होंने पॉल्ट्री फार्म के एक किलोमीटर के दायरे में आने वाले क्षेत्रों को संक्रमण क्षेत्र घोषित करने के साथ ही 10 किमी के दायरे में आने वाले क्षेत्र को सर्विलांस जोन घोषित करने का निर्देश दिया था.