समाहरणालय स्थित सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त शेखर जमुआर की अध्यक्षता में लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के निमित निर्वाचन से जुड़े तैयारियों को लेकर बैठक किया गया। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारी एवं विभिन्न कोषांग के नोडल पदाधिकारी को आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के कार्य को प्राथमिकता के आधार पर करने एवं निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सभी निर्देशों का पूर्ण रूप से अनुपालन सुनिश्चित कर कार्यों को करने का निर्देश दिया गया। बैठक में आदर्श आचार संहिता लगने के पश्चात की जाने वाले कार्रवाई के बारे में भी बताया गया।
बैनर होर्डिंग हटाना सुनिश्चित करेंगे
एमसीसी के तहत की जाने वाली कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 की घोषणा के पश्चात 24 घंटे के अंदर सरकारी बैनर होर्डिंग हटाना सुनिश्चित करेंगे, साथ हीं 72 घंटे के अंदर सभी विज्ञापनों को हटाना भी संबंधित क्षेत्र के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी सुनिश्चित करेंगे। जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी जिले के आधिकारिक वेबसाइट से भी सरकारी विज्ञापनों को हटाना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में मतदान केंद्रों पर एएमएफ फैसिलिटी सुनिश्चित कराने को लेकर भी जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने समीक्षा करते हुए शिक्षा विभाग के पदाधिकारी/सभी जेई, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल समेत अन्य को मतदान केन्द्रों पर जाकर पेयजल, शौचालय समेत और व्यवस्थाओं कि दोबारा से जांच कर सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया।
किसी भी प्रकार की समस्या न हो
जिससे मतदान के दिन मतदान केंद्रों पर आने वाले पोलिंग पार्टी समेत अन्य को किसी भी प्रकार की समस्या न हो। बैठक में पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडे द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं अन्य संबंधित को रूट चार्ट दोबारा से तैयार कर भेजने का निर्देश दिया गया। जिससे मतदान के दिन पोलिंग पार्टी को आवागमन से जुड़े किसी भी प्रकार की समस्या ना हो एवं निर्धारित समय पर मतदान प्रारंभ कराया जा सके। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा गढ़वा जिला से सटे सीमावर्ती राज्यों के बॉर्डर इलाकों पर पैनी नजर बनाए रखने का निर्देश दिया गया, किसी भी प्रकार की अवैध शराब, मादक पदार्थों समेत अन्य के परिवहन या भंडारण पर कार्रवाई का निर्देश दिया गया।
अन्य फेसिलिटी की व्यवस्था
मतदान केन्द्रों पर रैंप समेत अन्य फेसिलिटी की व्यवस्था को लेकर भी प्रखंड विकास पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, झारखंड शिक्षा परियोजना के कनीय अभियंता एवं अन्य संबंधित को उक्त व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। इस बैठक में मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडे, उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, अपर समाहर्ता मतियश विजय टोप्पो, अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा विजय कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी रंका रुद्र प्रताप, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुशील कुमार राय, गोपनीय शाखा प्रभारी-सह-जिला परिवहन पदाधिकारी धीरज प्रकाश, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी संजीव कुमार समेत अन्य संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी एवं अन्य संबंधित उपस्थित थे।