डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय, रांची के 2024 सत्र के विभिन्न विभागों से 11 छात्रों का चयन टीसीएस कंपनी के लिए किया गया है। यह चयन विश्वविद्यालय में उक्त कंपनी द्वारा आयोजित 25 फरवरी, 2024 को टीसीएस बीपीएस पूल कैंपस ड्राइव के तहत किया गया। ये 11 विद्यार्थी विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों से चयनित किए गए है। इनमें 5 विद्यार्थी बी.कॉम और 6 विद्यार्थी बीबीए से हैं। टीसीएस कंपनी की ओर से मिली जानकारी के अनुसार इन सफल प्रतिभागियों की कार्यविधि बैंक ऑफिस ऑपरेशंस के तहत होगी। इस प्रक्रिया के दौरान उन्हें कंपनी एचआर द्वारा आंतरिक जांच प्रक्रिया और दस्तावेज़ीकरण प्रक्रिया के बाद एक प्रस्ताव पत्र मिलेगा। यह पूल कैंपस ड्राइव प्लेसमेंट अधिकारी अंकित तिवारी की मौजूदगी में किया गया।
इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति dr तपन कुमार शांडिल्य और कुलसचिव dr नमिता सिंह ने चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी है। कुलपति dr तपन कुमार शांडिल्य ने मौके पर कहा, यह तो एक शुरुआत है, गत कुछ महीनों में लगातार यहां के विद्यार्थियों का चयन विभिन्न प्रोफेशनल कंपनियों के लिए किया जाता रहा है और आशा है कि आनेवाले दिनों में प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों के साथ पारंपरिक पाठ्यक्रम के लिए भी विभिन्न कंपनियां विश्वविद्यालय में कैंपस ड्राइव के लिए आमंत्रित किए जायेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों यहां से पारंपरिक पाठ्यक्रम के सामान्य स्नातकों का चयन विभिन्न कंपनियों में बतौर प्रशिक्षु हुआ है जो एक अत्यंत शुभ संकेत है। यह जानकारी पीआरओ प्रो राजेश कुमार सिंह ने दी।