सामान्य प्रेक्षक रेम्या मोहन मुददत (भारतीय प्रशासनिक सेवा) की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में माइक्रो आब्जर्वर के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें सभी माइक्रो ऑब्ज़र्वर (सूक्ष्म प्रेक्षकों) को उन्हें दिए गयें दायित्वों को निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए एसओपी के अनुरूप कार्य करने का निदेश दिया गया। मतदान के पूर सूक्ष्म प्रेक्षकों द्वारा किए जाने वाले कार्यों एवं मतदान के पश्चात सूक्ष्म प्रेक्षकों द्वारा निर्वाचन क्षेत्र के प्रेक्षक को प्रस्तुत की जाने वाली प्रतिक्रिया (फीडबैक रिपोर्ट) का प्रारूप के बारे मेंं भी ट्रेनिंग दिया गया।
जारी दिशा निर्देश के बारे में बताया गया
सूक्ष्म प्रेक्षकों के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देश के बारे में बताया गया। सामान्य मतदाता एवं दिव्यांग मतदाता अथवा एएसडी वोटर आदि की पहचान, विभिन्न वर्ग के मतददाताओं के मतदान पश्चात उंगलियों में लगाया गयें मार्क (निशान) की जांच, मतदाताओं द्वारा वोटर कार्ड या अतिरिक पहचान पत्र (जो निर्वाचन आयोग द्वारा वैध है) की पुष्टि हेतु पंजी में दर्ज प्रकिया, कुल एएसडी वोटर्स के लिए अपनाये गये आवश्यक प्रक्रियाओं की रिपोर्टिंग आदि के बारे में विस्तृत रूप से बताते हुए प्रशिक्षित किया गया।
सभी प्रेक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण है
प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित सूक्ष्म प्रेक्षकों को सामान्य प्रेक्षक ने कहा कि मतदान दिवस को आप सभी प्रेक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण है। अतः भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सभी एसओपी का अनुपालन करते हुए मतदान की पूरी प्रक्रिया को संपन्न कराएं। आप सभी उत्तरदायित्वपूर्ण अपने कार्यों को करें। साथ ही सूक्ष्म प्रेक्षकों को मतदान केन्द्रों पर एश्योर्ड मिनिमम फैसेलिटीज को भी देखने का निदेश दिया। उन्होंने प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित मास्टर ट्रेनर को अच्छे से प्रशिक्षण देने समेत EVM, VVPAT का हैंड्स ऑन ट्रेनिंग देने का निर्देश दिया, जिससे EVM को चालू करने सीयू, बीयू यूनिट को जोड़ने, मतदान के पश्चात EVM सील करने समेत अन्य प्रक्रिया की पूर्ण जानकारी देने हेतु निदेशित किया।
फैसिलिटेशन सेंटर का निरीक्षण किया
प्रशिक्षण कार्यक्रम के पश्चात सामान्य प्रेक्षक ने गोविंद प्लस टू हाई स्कूल में चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम, EVM वीवीपीएटी हैंड्स ऑन ट्रेंनिंग सेंटर एवं पोस्टल बैलट से मतदान के लिए बनाए गए फैसिलिटेशन सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने EVM VVPAT डेमोंस्ट्रेशन केंद्र में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी/कर्मियों से जुड़ी जानकारी लेते हुए कई आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चुनाव कार्य में लगे सभी पदाधिकारियों/कर्मियों को अनिवार्य रूप से हैंड्स ऑन डेमोंसट्रेशन केंद्र में एवं वीवीपीएटी समेत सीयू, बीयू यूनिट जोड़ने, मतदान के पश्चात EVM सील करने समेत अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्रैक्टिकली सुनिश्चित करने को कहा गया, जिससे मतदान के दिन मतदान कर्मियों को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो।
मतदान करना सुनिश्चित करने का निदेश दिया
इस दौरान चुनाव कार्य में लगे मतदान कर्मियों के लिए पोस्टल बैलेट से मतदान करने हेतु बनाए गए फैसिलिटेशन सेंटर का भी सामान्य प्रेक्षक द्वारा निरीक्षण कर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देश के अनुरूप पूरी प्रक्रिया के तहत मतदान करना सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।
उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपरोक्त के अतिरिक्त जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त गढ़वा शेखर जमुआर, उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, अपर समाहर्ता, मतियस विजय टोप्पो समेत मास्टर ट्रेनर व माइक्रो ऑब्जर्वर्स आदि उपस्थित थें।