रांची. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रधान सचिव राजीव अरूण एक्का का ट्रांसफर किया गया है, लेकिन अभी भी विवाद थमता हुआ नहीं दिख रहा है। पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी, राजीव अरूण एक्का के निलंबन की मांग कर रहे हैं। उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन से मांग की है कि ट्रांसफर कोई सजा नहीं है। आपसे अनुरोध कर रहा हूँ कि राजीव अरूण एक्का को निलंबित करिये। कल ही बाबूलाल ने राजीव अरूण एक्का के भ्रष्टाचार का वीडियो जारी करते हुए गंभीर आरोप लगाया था। इसके बाद सीएम सोरेन ने एक्का को मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव और कई विभाग के प्रधान सचिव के पद से हटाते हुए पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव बनाया था।
एक्का के निलंबन की मांग करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट किया, ‘ट्रांसफ़र कोई सजा नहीं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी,मैं फिर आपसे अनुरोध कर रहा हूँ कि राजीव अरूण एक्का को निलंबित करिये। होम डिपार्टमेंट जैसे संवेदनशील एवं राज्य-देश की परम गोपनीय जानकारी रखने वाले विभाग की फ़ाईल प्राइवेट दलाल के यहाँ ले जाने के इस गंभीर मामले में आफिसियल सिक्रेट एक्ट, पद का दुरुपयोग करने के आरोप की धाराओं में मुक़दमा करिये। इन्हें और इनके दलाल सिंडिकेट को जेल भेजिये।’
उन्होंने आगे ट्वीट करते हुए कहा, हेमंत जी, ‘आप खुद होम डिपार्टमेंट के मंत्री भी हैं। ऐसे में कोई कैसे विश्वास करेगा कि बिना आपकी अनुमति के आपके विभाग का सचिव विभागीय फ़ाईलों को दलाल के यहाँ ले जाकर रखेगा?’ ‘मुख्यमंत्री जी, बिना कठोर कार्रवाई किये आप अपनी ज़िम्मेदारी से कैसे बच सकते हैं? मेरी बातों पर गंभीरता से विचार कीजिये। सोचिये और फिर जैसी मनमर्ज़ी वैसी कीजिये। होइहें सोई जो राम रची राखा…..इति’