बरेली।। विश्व हिन्दू परिषद ने श्याम सुंदर कन्या इंटर कॉलेज फरीदपुर में मनाया षष्ठ पूर्ति वर्ष स्थापना दिवस. कार्यक्रम के तहत जिले भर से वरिष्ठ जनों का आना हुआ इस दौरान यह संकल्प लिया गया कि सर्व हिंदू समाज को एकजुट करके विश्व हिंदू परिषद के माध्यम से बेहतर कार्य किया जाएगा. हिन्दू समाज को संगठित और मजबूत बनाने के उद्देश्य से हिन्दू समाज को एकजुट करने समेत गौहत्या एवं धर्मांतरण को रोकने पर भी चर्चा हुई. जाति के भेद को दूर कर सभी हिन्दुओं को एकता के सूत्र में बांधने के लिए भी विस्तार से चर्चा हुई.
राष्ट्र को एकसूत्र में पिरोने का संकल्प :
इस दौरान विश्व हिन्दू परिषद के विभाग मंत्री मानवेंद्र सिंह राणा ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद की 1964 में हुई स्थापना से लेकर अब तक हम संगठन का स्थापना दिवस मनाते रहे हैं. हम सभी संकल्पित हुए हैं कि अपने धर्म और राष्ट्र की सेवा के साथ अपने कर्तव्यों को निभाते रहेंगे. हिंदू समाज को कृष्ण जन्मभूमि के बारे में शुभ समाचार प्राप्त होने वाला है इसलिए हम सबको तैयार रहना होगा। कार्यक्रम में उपस्थित महन्त रामगिरि जी , संजय भदौरिया जिला अध्यक्ष आँवला , मानवेन्द्र सिंह राणा विभाग मंत्री विश्व हिन्दू परिषद् (बरेली बदायूँ विभाग) ब्रह्मेन्द्र मिश्रा नगर संघचालक , अमित कुमार जिला संयोजक बजरंगदल, सोमपाल राठौर नगर अध्यक्ष विश्व हिन्दू परिषद् एवं संचालन अनुज शर्मा नगर कार्य वाहक आदि कार्यकर्ताओं के साथ सैकड़ो लोग उपस्थित।