उपायुक्त गढ़वा, शेखर जमुआर ने आज समाहरणालय स्थित सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया। जनता दरबार में आए फरियादियों की समस्याएं बारी-बारी से सुनी गई एवं उसके निष्पादन हेतु उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया। आज के जनता दरबार में राशन, पेंशन, भूमि विवाद, अवैध कब्जा, आवास, मुआवजा, योजनाओं का लाभ, अतिक्रमण, रोजगार सृजन, बाकाया मजदूरी भुगतान समेत अन्य समस्याओं को लेकर उपस्थित हुए ग्रामीणों की बारी-बारी से उपायुक्त द्वारा समस्या सुनी गई एवं यथाशीघ्र उनके समस्याओं के निराकरण करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निदेशित किया गया।
सर्वप्रथम नगर उंटारी प्रखंड के ग्राम जमुआ निवासी मंती देवी ने आवेदन समर्पित करते हुए बताया कि उनके पति स्वर्गीय विजय राम का गंभीर बीमारी सिलकोसिस से मृत्यु हो गई है। उनके पति की मृत्यु के उपरांत उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति आ चुकी है। उनकी एक नाबालिक पुत्री एवं दो पुत्र हैं। उन्होंने बताया कि सिलकोसिस जैसे गंभीर बीमारी से मृत्यु होने पर सरकार द्वारा मृतक के परिजनों को मुआवजा राशि देने का प्रावधान है, जो उन्हें अभी तक नहीं मिला है। अतः उन्होंने आग्रह किया है कि मृतक के परिजन को सरकार द्वारा निर्धारित मुआवजा भुगतान कराने की कृपा की जाए।
रमना प्रखंड के अरुण प्रसाद द्वारा आवेदन पत्र समर्पित करते हुए अवैध राशि की वसूली किये जाने की शिकायत की गई है। उन्होंने बताया कि केवाईसी करने के नाम पर सीएसपी संचालक वीरेंद्र चंद्रवंशी द्वारा प्रति व्यक्ति ₹30 एवं खाता खोलने पर ₹300 तथा पैसा जमा अथवा निकासी करने पर 1000 पर ₹10 की अवैध राशि वसूल की जा रही है। इसकी शिकायत उन्होंने संबंधित बैंक के ब्रांच मैनेजर से की है, परंतु किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हो सकी है। अतः उन्होंने संबंधित सीएसपी संचालक पर उचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।
गढ़वा प्रखंड के करमडीह निवासी शंभू महतो ने आवेदन पत्र समर्पित करते हुए अपने भूमि पर दबंग व्यक्तियों द्वारा बाजबरदस्ती अवैध कब्जा करने की शिकायत की है। उन्होंने बताया कि उक्त जमीन उनके माताजी के नाम से है एवं पिछले 14-15 वर्षों से उनके दखल कब्जे में है। साथ ही उक्त भूमि का डिमांड भी चलता है परंतु कुछ दबंग व्यक्तियों लक्ष्मी महतो, भोला महतो एवं अन्य द्वारा बाजबरदस्ती उनकी भूमि को लूटने का प्रयास किया जा रहा है। अतः उन्होंने दोषी व्यक्तियों पर जांचोंपरांत उचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। गढ़वा प्रखंड के अंचला निवासी मनोज धर दुबे ने आवेदन समर्पित करते हुए बताया कि प्रखंड गढ़वा के अंचला पंचायत में जल निकायों के किये गए जीर्णोद्धार कार्य के विरुद्ध राशि भुगतान नहीं किया गया है। अतः उक्त कार्य के विरुद्ध उन्होंने राशि भुगतान कराने का अनुरोध किया है। मेराल प्रखंड के मेराल पूर्वी टोला निवासी अंशु कुमार, पिता स्वर्गीय कविंद्र मेहता द्वारा आवेदन समर्पित करते हुए एक अबुआ आवास के लिए अनुरोध किया गया है। उन्होंने बताया कि वे एक गरीब एवं असहाय व्यक्ति हैं। अबुआ आवास की सूची में उनका नाम पूर्व में दर्ज है परंतु आवास का लाभ उन्हें अभी तक नहीं मिला है। अतः उन्होंने आवास हेतु अनुरोध किया है। इस प्रकार बारी-बारी से लोगों ने विभिन्न प्रकार की समस्याओं को पदाधिकारी के समक्ष रखा। आमजनों से प्राप्त शिकायतों का समाधान हेतु संबंधित पदाधिकारीयों को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया।