जिला ग्रामीण विकास अभिकरण (डीआरडीए) के लिए पारित विभागीय संकल्प के आलोक में शासी निकाय की बैठक उपायुक्त शेखर जमुआर की अध्यक्षता में आहूत की गई। झारखंड पंचायत राज अधिनियम 2001 की धारा 77 (ख) के अनुपालन में डीआरडीए को विघटित करते हुए जिला परिषद में समाहित करने के लिए समाहरणालय के सभा कक्ष में शासी निकाय की बैठक संपन्न की गई। केंद्र प्रायोजित डीआरडीए प्रशासन योजना के बंद होने तथा पंचायती राज अधिनियम 2001 की धारा 77 (ख) के आलोक में डीआरडीए का जिला परिषद (पंचायती राज विभाग) में विलय तथा ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं के लिए जिला ग्रामीण विकास शाखा के गठन की स्वीकृति के संबंध में विभिन्न प्रस्तावों व संकल्पों के विरुद्ध निर्णय लिए गए।
डीआरडीए का जिला परिषद में विलय को लेकर विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की गई एवं बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों के द्वारा विभिन्न निर्णय लिये गये। इसके तहत ग्रामीण विकास विभाग, झारखण्ड, राँची के संकल्प पत्रांक-11- 01(DRDA)/2021/2078,/ ग्रा०वि० दिनांक 10.06.2024 से प्राप्त निदेश के अनुपालन में दिनांक- 10.06.2024 की तिथि से डी०आर०डी०ए०, गढ़वा का विघटन होने के उपरांत डी०आर०डी०ए० प्रशासन के सभी कर्मी (स्थायी कर्मचारी को छोड़कर) आस्तियों एवं निधि को जिला परिषद में समाहित करने की ध्वनिमत से सहमति प्रदान की गई। साथ ही जिला परिषद कोषांग गठित करने का निर्णय लिया गया। विभागीय संकल्प पत्रांक-11-01 (DRDA)/2021/2078 ग्रा०वि० दिनांक 10.06.2024 कंडिका 10 (क) के बिन्दु XII के आलोक में डी०आर०डी०ए० प्रशासन योजना अंतर्गत केन्द्र से प्राप्त सहायता राशि (अव्यवहृत) अवशेष होने की स्थिति में इसे जिला परिषद के बैंक खातें में अंतरित कर अव्यवहृत राशि का उपयोग किए जाने का निर्णय लिया गया। इस बैठक में लिए गए निर्णय में विभाग द्वारा यदि भविष्य में कोई संशोधन किया जाता है तो वैसी परिस्थिति में आवश्यकता पड़ने पर संशोधन भी किया जा सकेगा।
उक्त बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी, उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा के अतिरिक्त निदेशक, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, गढ़वा, वन प्रमण्डल पदाधिकारी, उत्तरी वन प्रमण्डल, गढ़वा, वन प्रमण्डल पदाधिकारी, दक्षिणी वन प्रमण्डल, गढ़वा, वन प्रमण्डल पदाधिकारी, सामाजिक वानिकी प्रमण्डल, गढ़वा, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी, गढ़वा, कार्यपालक अभियंता, लघु सिंचाई प्रमंडल, गढ़वा, जिला पशुपालन पदाधिकारी, गढ़वा, जिला कृषि पदाधिकारी, गढ़वा, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, गढ़वा, महाप्रबंधक, जिला उद्योग पदाधिकारी, गढ़वा, कार्यपालक अभियता, झारखण्ड राज्य उर्जा वितरण निगम, गढ़वा, जिला मत्स्य पदाधिकारी, गढ़वा, जिला सहकारिता पदाधिकारी, गढ़वा, क्षेत्रीय प्रबंधक, झारखण्ड राज्य ग्रामीण बैंक, गढ़वा, अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक, गढ़वा, शाखा प्रबंधक, सी०बी०आई०, चन्द्री, गढ़वा, शाखा प्रबंधक, पी०एन०बी०. सिधीताली, भवनाथपुर, शाखा प्रबंधक/प्रतिनिधि, एस०बी०आई०, गढ़वा, अध्यक्ष, केन्द्रीय सहकारी बैंक, गढ़वा राज्य सरकार द्वारा मनोनित अनुसूचित जाति वर्ग का प्रतिनिधि, राज्य सरकार द्वारा मनोनित अनुसूचित जनजाति वर्ग का प्रतिनिधि, राज्य सरकार द्वारा मनोनित ग्रामीण महिला प्रतिनिधि आदि समेत अन्य संबंधित उपस्थित थें।