रांची. देश में नए H3N2 वायरस या हांगकांग फ्लू को लेकर झारखंड सतर्क है। इस बीच नए वायरस H3N2 को लेकर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने डॉक्टर की टीम के साथ बैठक की। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि अभी तक झारखंड में इस तरह के एक भी मामले अबतक सामने नहीं आए हैं। इससे झारखंड के लोगों को डरने की जरूरत नहीं है।
हमलोगों ने इसको लेकर डॉक्टरों के साथ बैठककर इसको समझ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि झारखंड के चिकित्सकों से विचार कर रहे हैं कि आखिर ये वायरस क्या है। इसपर वरिष्ठ डॉक्टरों के कुछ सुझाव आये हैं। उन सुझावों को देखते हुए सरकार इस पर लगी हुई है। फिर भी हम लोग पूरी तरह से तैयार हैं। ये इन्फ्लूएंजा का ही एक रूप है।
उन्होंने कहा कि हमारे हॉस्पिटल में जीनोम सीक्वेंसिंग मशीन के साथ कई ऐसे उपकरण हैं, जो इस वायरस को चेक कर सकते हैं। साथ ही अगर इस तरह की रिपोर्ट मिलती है तो इसकी जांच बाहर भी कई राज्य में होती है, वहां भी सैंपल भेज कर करवा सकते हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि लोगों को इससे ज्यादा डरने की जरूरत नहीं है।