बिहार के किशनगंज में कोचाधामन थानाक्षेत्र के मस्तान चौक के पास अहले सुबह दो मंदिरों में आग लग गयी. आग ने दो दुकानों को भी चपेट में ले लिया. आग लगने की खबर के बाद, ग्रामीणों आक्रोशित हो गये. फायर बिग्रेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लोगों का आरोप है कि असामाजिक तत्वों ने मंदिरों में आग लगायी. ग्रामीणों की मांग थी कि मामले की जांच हो और आरोपी अविलंब गिरफ्तार किये जाये. घटना के बाद से इलाके में तनाव को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किये गये हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है कि मंदिरों में आग लगना किसी की शरारत थी या महज हादसा.