हजारीबाग के केरेडारी क्षेत्र में सोमवार की देर रात एक गंभीर घटना घटी, जब उग्रवादियों ने कोयला ढुलाई में लगी पांच हाइवा ट्रकों को आग के हवाले कर दिया। यह घटना केरेडारी-टंडवा मुख्य मार्ग पर स्थित डाम्भाबागी में करीब दो बजे हुई। हथियारबंद उग्रवादियों ने पहले हाइवा चालकों के साथ मारपीट की और फिर दहशत फैलाने के लिए ट्रकों में आग लगा दी। इस आगजनी में पांचों ट्रकों की केबिन और इंजन जलकर राख हो गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है और लोग अपने घरों में सुरक्षित रहने की कोशिश कर रहे हैं।
घटना की सूचना मिलते ही केरेडारी थाना प्रभारी अजीत कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह, डीएसपी कुलदीप कुमार और इंस्पेक्टर अनिल कुमार भी मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए। पुलिस ने घटनास्थल से खोखा बरामद किया है और जांच कर रही है कि यह घटना उग्रवादियों ने अंजाम दी है या फिर अपराधियों ने। पुलिस ने टंडवा-केरेडारी बॉर्डर को सील कर दिया है और सर्च अभियान जारी है।
पीएनएम कंपनी, जो इन ट्रकों की मालिक है, ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि वे पुलिस के साथ पूरी तरह से सहयोग कर रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि दोषियों को जल्द ही पकड़ा जाएगा। कंपनी ने यह भी कहा कि वे अपने कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त कदम उठाएंगे। इस घटना ने कोयला ढुलाई के काम को प्रभावित किया है और कंपनी ने अस्थायी रूप से अपने ऑपरेशन्स को रोक दिया है। स्थानीय लोगों ने इस घटना की निंदा की है और सरकार से उग्रवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।










