कोयलांचल भी जल्द ही जमशेदपुर और रांची समेत उन शहरों में शामिल हो जायेगा. जहां पाइपलाइन के जरिये रसोई में पीएनजी पहुंचेगा. एलपीजी के मुकाबले डीपीएनजी (डॉमेस्टिक पाइप्ड नेचुरल गैस) सस्ता होता है. गेल गैस लिमिटेड ने डीपीएनजी सेवा सिंदरी से शुरु करने की तैयारी पूरी कर ली है. सिंदरी के एसीसी कॉलोनी में पांच ऑफिसर क्वार्टर में 15 दिनों तक रसोई गैस सप्लाई कर टेस्टिंग भी की जा चुकी है. पीएनजी सप्लाई की नियमति मॉनिटरिंग की जा रही है. टेस्टिंग पूरी तरह सफल रहा है. मार्च के अंत तक एसीसी कॉलोनी के सभी दो सौ क्वार्टरों में व्यवसायिक रुप से डीपीएनजी सेवा शुरू कर दी जायेगी. वहीं, बीआईटी सिंदरी कैंपस में शिक्षकों और स्टूडेंट हॉस्टल और प्रयोगशाला में जून तक पीएनजी सेवा शुरू हो जायेगी. धनबाद शहर में अक्टूबर तक डीपीएनजी सप्लाई शुरू करने की योजना है.
गृहणियों को डीपीएनजी का बेसब्री से इंतजार
गृहणियों में पीएनजी सप्लाई को लेकर खासा उत्साह है. पीएनजी आने के बाद, एलपीजी के मुकाबले पैसों की बचत होगी. वहीं, हमेशा सिलिंडर बुकिंग कराने की झंझट से भी निजात मिल जायेगा. सुरक्षा के लिहाज से लिकेज की आशंका भी ना के बराबर होगा. डीपीएनजी का मूल्य 58 रुपये किलोग्राम है. ऐसे में 14.5 किलोग्राम पीएनजी की कीमत 841 रुपये पड़ेगा. जबकि, इतने ही वजह के एलपीजी की कीमत 1160 रुपये पड़ते है.