रांची. 24 से 28 फरवरी तक जेन यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु में आयोजित किए गए 36 वीं इंटर यूनिवर्सिटी नेशनल यूथ फेस्टिवल में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय, रांची की 29 सदस्यीय दल ने काफी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 6 मेडल अपने नाम किए। इसके टीम मैनेजर डॉ. गीतांजलि सिंह और डॉ. राहुल देव साह थे। आज इन मेडल और प्रशस्तिपत्र के साथ टीम मैनेजर डॉ. गीतांजलि सिंह और राहुलदेव साव ने कुलपति डॉ. तपन कुमार शांडिल्य और कुलसचिव डॉ. नमिता सिंह से मिलकर उन्हें अपने मेडल और प्रशस्तिपत्र को भेंट किया और इस पूरे आयोजन के विषय में जानकारी दी और अपने अनुभवों को साझा किया।
इस उपलब्धि पर कुलपति डॉ. तपन कुमार शांडिल्य ने कहा कि यह परिणाम प्रतिभागियों के सकारात्मक सोच और आत्मबल का परिणाम है। उन्होंने कहा यह प्रदर्शन हमें और अधिक श्रेष्ठ करने की ओर प्रेरित करता है। उन्होंने इन मेडल और प्रशस्तिपत्र को आत्मबल का संकेत मानते हुए इसे संस्थान की उपलब्धि का प्रतीक माना है। कुलसचिव डॉ. नमिता सिंह ने इस दल को बधाई दी और कहा कि आगे भी विश्वविद्यालय उनसे यह उम्मीद रखता है। उन्होंने कहा कि हमारा विश्वविद्यालय इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में निरंतर अच्छा प्रदर्शन करता आ रहा है। यह जानकारी पीआरओ प्रो. राजेश कुमार सिंह ने दी।