पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले पांच जनवरी 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फिरोजपुर में रैली थी. लेकिन, पीएम मोदी का काफिला फिरोजपुर-मोगा फ्लाई ओवर पर 20 मिनट तक जाम में फंसा रहा था. जिसकी वजह से वे रैली समेत किसी भी कार्यक्रम में शामिल हुए बगैर एयरपोर्ट लौटना पड़ा था. पीएम की सुरक्षा में चूक के लिए जिम्मेवार अधिकारियों पर कार्रवाई में देरी होता देख केंद्र ने राज्य सरकार से कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है. पंजाब सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बनायी गयी रिटायर्ड जस्टिस इंदु मल्होत्रा कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर नौ बड़े पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है. आगे की कार्रवाई के लिए सीएम भगवंत मान के पास फाइल भेज दी गयी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए दोषी अधिकारियों पर चार्जशीट करने की तैयारी है.
क्या था पूरा मामला
पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले 5 जनवरी, 2022 को हुसैनीवाला में PM नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली थी. मौसम खराब होने की वजह से पीएम का काफिला बठिंडा से फिरोजपुर सड़क मार्ग से जा रहा था. लेकिन, फिरोजपुर के प्यारेआना गांव में एक फ्लाइओवर पर जाम की वजह से बीस मिनट तक उनका काफिला फंसा रहा, क्योंकि, वहां से कुछ ही दूरी पर किसानों ने हाईवे जाम किया हुआ था. बंद कर दिया था।
केंद्रीय गृह मंत्रालय और SPG ने PM के कार्यक्रम के बारे पंजाब सरकार को पहले ही बता दिया था. ऐसे में नियमानुसार राज्य पुलिस को सुरक्षा के साथ-साथ अल्टरनेटिव रूट तैयार रखना चाहिए था.