धनबाद जिला पुलिस के द्वारा धनबाद की जनता तथा पुलिस के बीच सामंजस्य को बढ़ाने तथा युवाओं में खेल भावना, अनुशासन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से वरीय पुलिस अधीक्षक श्री हृदीप पी जनार्दनन महोदय के निर्देशानुसार पुलिस तथा जनता के बीच क्रिकेट श्रृंखला का आयोजन पुलिस केंद्र में किया जा रहा है। सात दिवसीय इस इस टूर्नामेंट के पहले दिन तीन मैच खेले गये जिसमें 6 टिमों ने हिस्सा लिया। टूर्नामेंट का फाइनल मैच 3 जनवरी को खेला जाएगा। मैच के दौरान मैदान में एसएसपी महोदय, ग्रामीण एसपी महोदय समेत पुलिस विभाग के कई पदाधिकारी व खिलाड़ी मौजूद थे