Jharkhand: बुधवार को एनआईए ने झारखंड के आठ जगहों पर छापेमारी की. पूर्व भाजपा विधायक गुरुचरण नायक पर हुए नक्सली हमले के मामले को लेकर ये छापेमारी हुई. चार जनवरी 2022 को भाजपा के पूर्व विधायक गुरुचरण नायक गोईलकेरा थाना क्षेत्र के झीलरुवां गांव में फुटबॉल प्रतियोगिता में शामिल होने गये थे. वहां से लौटते समय गुरुचरण नायक के काफिले पर नक्सलियों ने हमला कर दिया था. हमले में गुरुचरण नायक बाल-बाल बच गये थे. लेकिन, उनके दो बॉडीगार्ड हमले में शहीद हो गये. एनआईए ने जिन जगहों पर छापेमारी की है, वे माओवादी समर्थक नेटवर्क से जुड़े लोगों के घर हैं. एनआईए को कई अहम सुराग हाथ लगे हैं. जिसमें माओवादियों के कई पोस्टर, अवैध कोल्हान राज्य से संबंधित दस्तावेज, डिजिटल डिवाइस शामिल हैं. एनआईए ने इसी वर्ष एक जनवरी को इस मामले में 14 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया था.