रांची. राजधानी रांची के जगन्नाथपुर इलाके में पिछले एक महीने से पानी की सप्लाई की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने विधानसभा जाने वाले रास्ते पर बैनर पोस्टर लेकर घेरा डाला। इसी रास्ते से मंत्री-विधायक विधानसभा जाते हैं।
मामले को लेकर ग्रामीणों ने कहा कि हम लोगों को पिछले एक महीने से पानी की सप्लाई नहीं मिल पा रही है। हम लोग दूर-दूर से पानी लाकर पी रहे हैं। हमारी समस्या को कोई नहीं सुनता है, जिसके कारण आज हम लोग सड़क पर उतरने को मजबूर हैं।
वहीं पेयजल मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि पानी की कहीं समस्या नहीं है। यह सब पूरी तरह प्लांटेड है। भारतीय जनता पार्टी के लोगों के द्वारा किया जाता है।