राजधानी रांची का मौसम बदल गया है. आसमान पर काले बादल छाये हुए हैं. झारखंड के कुछ जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने पहले ही मेघ गर्जन और वज्रपात की चेतावनी जारी की थी. गुमला, गढ़वा और सिमडेगा समेत कई जिलों में बारिश के साथ वज्रपात की चेतावनी दी है. गुरुवार की सुबह रांची में तेज धूप थी. लेकिन दोपहर होते- होते मौसम का मिजाज बदल गया
खेतों में काम करने वाले किसान रहे सावधान
मौसम विभाग ने खेत में काम करने वाले किसानों को एतियात बरतने को कहा है. लोगों से पेड़ के नीचे खड़े नहीं होने की अपील की गयी है.