● उपायुक्त की अध्यक्षता में राजस्व संग्रहण से संबंधित बैठक का किया गया आयोजन
● अपेक्षित राजस्व संग्रहण हेतु संबंधित पदाधिकारियों को किया गया निदेशित
● वित्तीय वर्ष की समाप्ति के पुर्व राजस्व संग्रहण में शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति का निदेश
उपायुक्त शेखर जमुआर की अध्यक्षता में राजस्व संग्रहण से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आहुत की गई, जिसमें राजस्व संग्रहण से संबंधित जिले के विभिन्न विभाग यथा- जिला राजस्व विभाग नगर परिषद गढ़वा, नगर पंचायत श्री बंशीधर नगर एवं मंझिआंव, निबंधन कार्यालय, विद्युत विभाग, मत्स्य विभाग, कृषि उत्पादन बाजार समिति, परिवहन विभाग, माप तौल विभाग, वाणिज्य कर, उत्पाद विभाग एवं खनन, लघु सिंचाई समेत अन्य विभागों के पदाधिकारीगण उपस्थित थें। राजस्व संग्रहण से संबंधित अद्यतन प्रतिवेदन से अवगत होकर उपायुक्त श्री जमुआर द्वारा संबंधित विभागों के पदाधिकारी को राजस्व संग्रहण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष की समाप्ति में मात्र 45 दिन शेष रह गया है। इस अवधि में राजस्व संग्रहण के लिए 100 प्रतिशत लक्ष्य को पूर्ण किया जाना है। उपरोक्त विभागों द्वारा अध्यतन प्रतिवेदन के अनुसार राजस्व संग्रहण में अभी तक मात्र 71% लक्ष्य की प्राप्ति हुई है, जिसमें सक्रियता बढ़ाते हुए शत प्रतिशत राजस्व संग्रहण का कार्य किया जाना है। उपायुक्त श्री जमुआर द्वारा अपेक्षाकृत कम राजस्व संग्रहित करने वाले विभागों पर नाराजगी भी व्यक्त की गई, एवं राजस्व संग्रहण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। जिन संबंधितों से राजस्व संग्रहण के तहत रेंट, होल्डिंग टैक्स, वाणिज्य कर आदि ससमय जमा नहीं किया जाता, उन्हें विधिवत रूप से नोटिस करने का निर्देश दिया गया ताकि निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप राजस्व की प्राप्ति हो सके।
उक्त बैठक में अपर समाहर्ता, राज महेश्वरम, जिला परिवहन पदाधिकारी धीरज प्रकाश कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद गढ़वा सुशील कुमार समेत जिला अवर निबंधक, गढ़वा, अवर निबंधक, नगर उँटारी, उत्पाद अधीक्षक, जिला खनन पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, वाणिज्य कर पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमण्डल, गढ़वा-1/गढ़वा-2 (नगर उंटारी), कार्यपालक अभियंता, लघु सिंचाई प्रमण्डल, माप-तौल निरीक्षक, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत, मझिआँव/श्री बंशीधर नगर, पणन सचिव, कृषि उत्पादन बाजार समिति, गढ़वा आदि उपस्थित थें।