डीसी एवं एसपी ने किया पलाश मार्ट में पलाश हर्बल गुलाल बिक्री सह प्रदर्शनी का शुभारंभ
आज समाहरणालय परिसर में जेएसएलपीएस,गढ़वा द्वारा संचालित पलाश मार्ट में पलाश हर्बल गुलाल बिक्री-सह-प्रदर्शनी केंद्र का उद्घाटन जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त शेखर जमुआर एवं पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पाण्डेय के द्वारा किया गया।
यह प्रदर्शनी-सह-बिक्री होली के शुभ अवसर पे 10 मार्च से 13 मार्च 2025 तक संचालित रहेगी।
इस प्रदर्शनी में समूह के दीदी के द्वारा निर्मित पलाश हर्बल गुलाल एवं झारखंडी मिष्ठान को प्रस्तुत किया गया, जिसमे अरारोट, गेंदा फूल, हल्दी एवं पलाश फूल आदि का प्रयोग किया जा रहा है, जो इस होली के त्योहार को और भी रंगीन और सुरक्षित बनाता है, पलाश हर्बल गुलाल विभिन्न रंगों में उपलब्ध है। इस अवसर पर उपायुक्त ने झारखंडी व्यंजन जैसे रागी का लड्डू, गुड का लड्डू, खजूर इत्यादि का स्वाद लेते हुए तथा पलाश हर्बल गुलाल की सराहना की।
जेएसएलपीएस,गढ़वा द्वारा आयोजित पलाश हर्बल गुलाल बिक्री सह प्रदर्शनी केंद्र के उद्घाटन कार्यक्रम के मौके पर उपरोक्त के अलावे जनसम्पर्क पदाधिकारी नीरज कुमार, डीपीएम जेएसएलपीएस विमलेश कुमार शुक्ला, सदर बीपीएम शिव उपाध्याय, नन फॉर्म से शेखर सत्य केतु, प्रखंड के स्टाफ एवं दीदी कैफे की दीदी सहित अन्य मुख्य रूप से उपस्थित रहे।