Parliament adjourned till Monday: लोकसभा की कार्यवाही पांचवे दिन 20 मिनट भी नहीं चला. सदन में पक्ष-विपक्ष के भारी हंगामें और नारेबाजी के बीच लोससभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने सोमवार तक के लिए सदन स्थगित कर दी. कांग्रेसी सांसद राहुल गांधी को बोलने दो के नारे लगा रहे थे. वहीं, बीजेपी सांसद पिछले चार दिनों से राहुल गांधी से कैंब्रिज वाले बयान पर माफी मांगने को कह रहा था.
उधर, राज्यसभा की कार्यवाही भी सोमवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी.
गुरुवार को राहुल गांधी ने संसद भवन में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से मुलाकात कर संसद में भाषण के लिए वक्त मांगा था. बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा स्पीकर को चिट्ठी लिखकर राहुल गांधी को सदन से निष्कासन करने की मांग की है. निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी के बयानों की जांच के लिए एक स्पेशल कमेटी बनाने की मांग की है. दुबे ने कहा कि राहुल गांधी ने यूरोप और अमेरिका में अपने बयानों से लगातार संसद और देश की गरिमा को धूमिल किया है.