RANCHI: रांची के सांसद संजय सेठ ने शुक्रवार को दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. सांसद ने पीएम को क्षेत्र के अपनी गतिविधियों से अवगत कराया. सांसद खेल महोत्सव, बच्चों की ड्राइंग प्रतियोगिता, टॉय बैंक और बुक बैंक की पीएम ने तारीफ की. संजय सेठ ने हाल ही में खेलगांव में हुए सांसद खेल महोत्सव की जानकारी भी पीएम मोदी को दी. महोत्सव में पांच हजार से ज्यादा खिलाड़ियों ने शिरकत की थी. साथ ही, संजय सेठ ने अपने घर में चल रहे बुक बैंक के बारे भी पीएम को जानकारी दी. बुक बैंक से अब तक करीब तीन लाख से अधिक पुस्तक छात्रों को वितरित किये गये हैं. साथ ही टॉय बैंक के माध्यम से 47 हजार से अधिक खिलौने विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्र और बच्चों के बीच वितरित किया जा चुका है. संजय सेठ ने कहा कि पीएम से मिलने के बाद ज्यादा ऊर्जा और उत्साह मिला है.