- समाहरणालय सभागार में हुआ जनता दरबार का आयोजन
- उपायुक्त ने एक-एक कर सुनी फरियादियों की समस्याएं, निराकरण हेतु संबंधित पदाधिकारियों को किया निर्देशित
गढ़वा। जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त शेखर जमुआर के द्वारा आज समाहरणालय स्थित सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया गया। उन्होंने जनता दरबार में जिले के विभिन्न प्रखंडो से आए फरियादियों की समस्याओं को एक-एक कर सुना एवं उसके निराकरण हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया।
आज के जनता दरबार में राशन, पेंशन, भूमि विवाद, अवैध कब्जा, आवास, मुआवजा, योजनाओं का लाभ, अतिक्रमण, रोजगार सृजन, बकाया मजदूरी भुगतान समेत अन्य समस्याओं को लेकर उपस्थित हुए ग्रामीणों की बारी-बारी से उपायुक्त द्वारा समस्या सुनी गई एवं यथाशीघ्र उनके समस्याओं के निराकरण हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निदेशित किया गया।
सर्वप्रथम ग्राम छतरपुर से आये गिरिजा प्रसाद ने अपना आवेदन के माध्यम से बताया की उनकी जमीन N.H 75 में चली गई है जिसका चौड़ीकरण नामधारी कॉलेज से पंचपड़वा भाया कोरवाडीह तक किया जाना है। उन्होंने बताया की उनके अधिग्रहण किए हुए जमीन का अभी तक मुआवजा नहीं मिल पाया है। उन्होंने यह भी बताया की वे एक कैंसर रोगी है तथा ईलाज हेतु उनको पैसे की आवश्यकता है। अतः उन्होंने उपायुक्त से मुआवजे का भुगतान अविलम्ब कराने का आग्रह किया ताकि वे अपना ईलाज अच्छे से करा सके।
वहीं प्रखंड डण्डा के ग्राम कोरटा से आये विकास कुमार महतो ने बताया की उन्होंने मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत लोन हेतु ऑनलाइन आवेदन जनवरी में किया था किंतु अभी तक उनका ऑनलाइन सत्यापन नहीं किया गया है। अतः उन्होंने उपायुक्त से लोन दिलाने में मदद करने हेतु अनुरोध किया।
ग्राम पोटमा से आयी प्रमिला देवी ने बताया की उनके पति गढ़वा जिले में पंचायत सचिव के पद पर कार्यरत थे किन्तु 2022 में कैंसर के ईलाज कराने के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी। उनका बकाया राशि का भुगतान कार्यालय द्वारा कर दिया गया किंतु अभी तक मेरे बेटे को अनुकम्पा के आधार पर नौकरी नहीं मिल पाई है। अतः उन्होंने उपायुक्त से अपने छोटे बेटे को अपने मृत पति के स्थान पर नौकरी देने की माँग की।
वहीं ग्राम पातागाढ़ा से आयी आशा देवी ने अपने आवेदन के माध्यम से बताया की उन्हें मंईयां सम्मान योजना का लाभ अगस्त से लेकर नवम्बर तक प्राप्त हुआ किन्तु उसके बाद से लेकर अब तक उन्हें उस योजना का लाभ प्राप्त नहीं हुआ है। अतः उन्होंने उपायुक्त से मंईयां सम्मान योजना की बकाया राशि का भुगतान कराने हेतु आग्रह किया।
आज के जनता दरबार में आमजनों के विभिन्न समस्याओं से संबंधित 20 से अधिक मामले प्राप्त हुए। आमजनों से प्राप्त शिकायतों के समाधान हेतु उपायुक्त श्री जमुआर द्वारा संबंधित पदाधिकारीयों को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया।