किशनगंज: AIMIM सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर किशनगंज पहुंचे. ओवैसी के बिहार दौरे से एआईएमआईएम नेताओं और समर्थकों में भारी उत्साह है. एआईएमआईएम सीमांचल से लोकसभा चुनाव का आगाज करने वाली है. पहले दिन पूर्णिया के बायसी और डगरुआ में कार्यकर्ता सम्मेलन होगा. वहीं, अमौर प्रखंड के खाड़ी घाट और कोचाधामन प्रखंड के भट्टा हाट में जनसभा को संबोधित करेंगे. रविवार को बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर कार्यकर्ता सम्मेलन होगा. ओवैसी पोठिया प्रखंड के भेड मेरी से खरखड़ी घाट तक पदयात्रा भी करेंगे.