झारखंड में H3N2 की एंट्रीः जमशेदपुर में H3N2 इन्फ्लूएंजा से संक्रमित 68 वर्षीय एक महिला मिली है. एमजीएम के वीडीआरएल लैब ने मरीज में इस फ्लू की पुष्टि की है. वहीं, राजधानी रांची में निमोनिया की शिकायत के बाद, एक चार साल के बच्चे को रानी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जांच के बाद बच्चे में इस फ्लू की पुष्टि हुई. दोनों को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है.
खुद से ना बने डॉक्टर
मेडिकल एक्सपर्ट के मुताबिक कोरोना और एच3एन2 के कई लक्षण समान हैं. लेकिन, कोरोना सिंगल वायरस है. जबकि, इन्फ्लूएंजा वायरसों का झुंड है. इन्फ्लूएंजा हर साल एंटीजन स्ट्रक्चर बदलता है. इसलिए, अब तक वन टाइम वैक्सीन नहीं बन पायी है. वायरल होने पर खुद एंटीबायोटिक नहीं लेनी चाहिये. डॉक्टर के पास जाये और उनकी सलाह पर ही दवा लें. मास्क जरुर पहने. धूल-धुएं से भी रहें दूर
रिम्स में 24 बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार किया गया है. जबकि, रांची सदर अस्पताल के नये बिल्डिंग में 20 बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार किया गया है. साथ ही, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, एचएफएनसी की भी व्यवस्था की गयी है.
कोरोना के भी मिले पांच नये मरीज, एक्टिव केस दस
कोरोना के मरीज भी झारखंड में बढ़ने लगे हैं. शनिवार को कोरोना के पांच नये पॉजिटिव केस मिले. इनमें, दो मरीज रांची के, दो पूर्वी सिंहभूम के और एक देवघर के हैं. इससे पहले रांची में दो, पूर्वी सिंहभूम में एक, लातेहार में एक और देवघर में कोरोना का एक सक्रिय मरीज मिले थे. अब, झारखंड में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर दस हो गयी है.