रामगढ़ जिले के भुरकुंडा स्थित श्री अग्रसेन स्कूल में आयोजित समर कैंप का समापन 14 मई 2025 को धूमधाम से हुआ। इस कैंप में बच्चों ने मेडिटेशन, योग, पेपर क्राफ्ट, लीफ क्राफ्ट, पेंटिंग, चम्मच दौड़, स्टोरी टेलिंग, पपेट शो, क्विज, और म्यूजिक जैसी विविध गतिविधियों में उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। जुम्बा और डांस सत्रों में बच्चों ने जमकर मस्ती की, जबकि पर्यावरण जागरूकता के लिए क्यारी सजावट और पौधरोपण जैसी गतिविधियां आयोजित की गईं। बच्चों को फल-सब्जी कटिंग और सुई-धागे से काज-बटन बनाने जैसे व्यावहारिक कौशल भी सिखाए गए। कैंप के अंतिम दिन बच्चों को उरीमारी के दामोदर नदी तट पर पिकनिक स्पॉट ले जाया गया, जहां उन्होंने छिछले पानी में खेलकर और मस्ती करके अविस्मरणीय पल बिताए।

स्कूल के निदेशक प्रवीण राजगढ़िया ने समर कैंप की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह बच्चों के मन से पढ़ाई का दबाव हटाने और उन्हें नई गतिविधियों से जोड़ने का शानदार अवसर है। उन्होंने बताया कि कैंप बच्चों में सहयोग, सामाजिकता, और संवेदनशीलता जैसे गुण विकसित करता है, साथ ही मानसिक और शारीरिक विकास को बढ़ावा देता है। यह समय बच्चों में अच्छे संस्कार और नैतिक मूल्यों को बोने का सबसे उपयुक्त अवसर है। कैंप ने बच्चों को न केवल मनोरंजन प्रदान किया, बल्कि उन्हें रचनात्मक और पर्यावरण के प्रति जागरूक बनने का मौका भी दिया।

इस आयोजन को सफल बनाने में शिक्षिकाओं और स्टाफ का योगदान सराहनीय रहा। नाजिया तौहिद, सोनम खातून, मंजू कुमारी, नीलू श्रीवास्तव, वंदना कुमारी, प्रोन्नति मुखर्जी, ज्योति कुमारी, मम्पी पॉल, उषा कुमारी, सीमा लकड़ा, रीता राय, प्रीति कुमारी, मोना कुमारी, शालू कुमारी, यास्मीन, और अंजली कुमारी ने बच्चों को गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल करने और कैंप को व्यवस्थित बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

-रिपोर्टर: कुमार मिश्रा










