PM का वाराणसी दौराः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 मार्च को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आयेंगे. पीएम संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के ग्राउंड से 18 अरब रुपये के प्रोजेक्ट का ऑनलाइन शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. लोकार्पण में सबसे महत्वपूर्ण है बाबतपुर एयरपोर्ट पर 32 मीटर ऊंचा ATC टॉवर. वहीं, पौने चार किलोमीटर लंबे रोपवे और इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास करेंगे.
शिलान्यास में सबसे बड़ा और बहु प्रतीक्षित प्रोजेक्ट है रोपवे. इसके लिये सरकार ने 644 करोड़ 49 लाख रुपए दिये हैं., रोप-वे बनने के बाद वाराणसी कैंट से गोदौलिया तक का सफर महज 15 मिनट में पूरा हो जायेगा. लोग ट्रेन से उतरते ही रोपवे से 15 मिनट ही गौदोलिया स्थित दशाश्वमेध घाट पहुंच जायेंगे.
इस समय ट्रैफिक की वजह से ऑटो से ये सफर करने में 45 मिनट का समय लगता है. दूसरा, बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट है 400 करोड़ से इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम और 202 करोड़ 92 लाख रुपए से सिगरा स्टेडियम फेज 2 का काम. रोहनिया के गंजारी गांव में क्रिकेट स्टेडियम के लिए वाराणसी जिला प्रशासन ने 121 करोड़ रुपए का मुआवजा दिया है. यहां 32 एकड़ जमीन पर अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार 30 हजार दर्शकों की क्षमता वाला स्टेडियम बनेगा.