plane crash : मध्यप्रदेश के बालाघाट भक्कुटोला पहाड़ी पर शनिवार को एक ट्रेनी एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया. हादसे में पायलट और ट्रेनी पायलट की जिंदा जलने से मौत हो गयी. हादसे की वजहों को जानने के लिए रविवार को यूपी के अमेठी से जांच दल पहुंचा. एयरक्राफ्ट महाराष्ट्र के गोंदिया के बिरसी एयरस्ट्रीप से उड़ा था. एयरक्राफ्ट पर हिमाचल प्रदेश के रहने वाले पायलट (प्रशिक्षक) मोहित ठाकुर और गुजरात निवासी प्रशिक्षु पायलट बी. माहेश्वरी सवार थे. उड़ान भरने के 15 मिनट बाद ही एयरक्राफ्ट पहाड़ियों से टकरा गया. जिससे, आग लग गयी. दोनों की मौत जलने की वजह से हुई. एयरक्राफ्ट में आग कैसी लगी. इसकी वजह अभी साफ नहीं हुई है.