रामगढ़ जिले के सरगडीह पंचायत निवासी कुलदीप महतो की बेटी अर्चना कुमारी ने सीबीआई दसवीं परीक्षा में 97.7% अंक प्राप्त कर जिले में टॉप किया है। उनकी इस शानदार उपलब्धि से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। अर्चना के पैतृक निवास पर क्षेत्रवासियों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाइयाँ दीं। उनकी इस उपलब्धि से सरगडीह और रामगढ़ जिले का नाम रोशन हुआ है।
अर्चना की सफलता पर समाजसेवी पीयूष चौधरी उनके घर पहुंचे और उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि अर्चना ने पूरे जिले का गौरव बढ़ाया है और उनकी मेहनत से अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने अर्चना के आगे की पढ़ाई के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। मौके पर करण महतो, विशु रजवार, बजरंग महतो, प्रफुल्ल पटेल, बिक्की कुमार, नीरज महतो, राज शेखर, संजीव कुमार, अनमोल महतो और अन्य लोग मौजूद रहे।
अर्चना ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया। उन्होंने बताया कि उनकी सफलता के पीछे कठिन मेहनत, समर्पण और सतत प्रयास रहा है। इस उपलब्धि से न केवल उनका परिवार बल्कि पूरा रामगढ़ जिला गर्व महसूस कर रहा है।
-रिपोर्ट: कुमार मिश्रा










