पंचायत सेवक हड़ताल परः मध्यप्रदेश के 23 हजार से ज्यादा पंचायत सचिव सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं. वेतन समेत कई अन्य मांगों के पूरी नहीं होने की वजह से पंचायत सेवकों ने हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है. इसके लिए उन्होंने, 14 दिनों का आकस्मिक अवकाश भी लिया है. संगठन के पदाधिकारियों का दावा है कि हड़ताल पर जाने से पंचायतों में तालाबंदी की नौबत आयेगी. इससे, लोगों के कई काम अटकेगें. कई जिलों में भूख हड़ताल भी किया जायेगा. पंचायत सेवकों के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शर्मा का कहना है कि पिछले साल जुलाई में एक महीने तक आंदोलन किया गया था. तब, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सभी मांगों को पूरा करने के लिए आदेश जारी करने की बात कही थी. लेकिन, दो साल गुजरने के बाद भी, एक भी मांग पूरी नहीं की गयी. सचिवों को पांच महीने से वेतन नहीं मिला है.