27 मई 2025 को गढ़वा जिले ने अपने 33वें उपायुक्त के रूप में भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 2018 बैच के अधिकारी दिनेश कुमार यादव का स्वागत किया। मंगलवार को उपायुक्त वेश्म में निवर्तमान उपायुक्त शेखर जमुआर ने श्री यादव को पुष्प गुच्छ भेंटकर उनका अभिनंदन किया और औपचारिक रूप से प्रभार सौंपा। कार्यालय कक्ष में प्रभार हस्तांतरण की सभी कागजी प्रक्रियाएँ पूर्ण होने के बाद, श्री यादव ने आधिकारिक रूप से गढ़वा के उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी का पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया, जिससे जिले के प्रशासनिक ढाँचे को समझने की उनकी प्रारंभिक प्रक्रिया शुरू हुई।

नव नियुक्त उपायुक्त ने प्रभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से बातचीत में अपनी प्राथमिकताएँ स्पष्ट कीं। उन्होंने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जमीनी स्तर पर लागू करना और आमजनों की समस्याओं का त्वरित निराकरण करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। श्री यादव ने जिले के विकास और जनसेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई, जिससे गढ़वा की जनता में एक नई उम्मीद जगी है। उनकी यह दृष्टि न केवल प्रशासनिक दक्षता को बढ़ावा देगी, बल्कि जिले में सुशासन और पारदर्शिता को भी मजबूत करेगी।

इस ऐतिहासिक अवसर पर गढ़वा के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पाण्डेय, उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, अपर समाहर्ता राज महेश्वरम, डीआरडीए निदेशक रविश राज सिंह, जिला गोपनीय शाखा के प्रभारी संजय प्रसाद और जिला परिवहन पदाधिकारी धीरज प्रकाश शामिल थे। यह आयोजन न केवल प्रशासनिक परिवर्तन का प्रतीक था, बल्कि गढ़वा जिले में विकास और जनकल्याण के एक नए अध्याय की शुरुआत भी माना जा रहा है। दिनेश कुमार यादव के नेतृत्व में जिला प्रशासन से नई ऊर्जा और प्रगति की अपेक्षा की जा रही है।










