यूपी-दिल्ली बॉर्डर जामः दिल्ली में जंतर-मंतर पर किसान महापंचायत शुरू हो गयी है. इसके चलते दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. दिल्ली पुलिस बैरिकेडिंग करके यूपी की तरफ से आने वाले वाहनों की चेकिंग कर रही है. ड्रोन कैमरे से भी नजर रखी जा रही है. चेकिंग के चलते गाजीपुर बॉर्डर (यूपी गेट) पर भीषण जाम लग गया है. दूर-दूर तक गाड़ियों की लंबी लाइन लगी है. ऑफिस जाने वाले लोग लेट हो गये हैं.