फर्जी वेबसाइट के माध्यम से जन्म एवं मृत्यु प्रमाण-पत्र जारी करने पर रोक, केवल आधिकारिक पोर्टल से ही करें आवेदन
गढ़वा। मुख्यमंत्री सचिवालय, झारखंड सरकार, राँची के पत्र के आलोक में जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त दिनेश कुमार यादव द्वारा यह जानकारी दी गई है कि हाल के दिनों में कुछ फर्जी वेबसाइटों के माध्यम से जन्म एवं मृत्यु प्रमाण-पत्र (Birth & Death Certificate) जारी किए जाने की शिकायतें प्राप्त हुई हैं। ऐसे फर्जी प्रमाण-पत्रों के माध्यम से आम नागरिकों को भ्रमित किया जा रहा है तथा असत्य दस्तावेज उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जो पूर्णतः अवैध हैं।
राज्य सरकार द्वारा जन्म-मृत्यु प्रमाण-पत्र जारी करने के लिए केवल एक ही https://dc.crsorgi.gov.in आधिकारिक पोर्टल निर्धारित किया गया है। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि केवल उक्त पोर्टल से ही प्रमाण-पत्र निर्गत किया जाएगा तथा इसके अतिरिक्त किसी अन्य वेबसाइट जैसे https://crossss.top, https://crsorgi-gov-info.com आदि का उपयोग पूर्णतः प्रतिबंधित एवं अवैध है।
उपायुक्त श्री यादव ने गढ़वा की आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी फर्जी वेबसाइट के झांसे में न आएं तथा प्रमाण-पत्र हेतु केवल राज्य सरकार द्वारा निर्धारित पोर्टल https://dc.crsorgi.gov.in का ही उपयोग करें।
उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं नगर निकायों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को जागरूक करें और फर्जी साइटों पर सख्त निगरानी रखें। साथ ही सभी CSC केन्द्रों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि वे किसी फर्जी वेबसाइट के माध्यम से प्रमाण-पत्र जारी करते हुए पाए जाते हैं तो उनके विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने CSC मैनेजर को इसको लेकर निर्देशित किया कि वह अपने अधीनस्थ सभी CSC केंद्रों का मॉनिटरिंग एवं जांच कर फेंक वेबसाइट से फेक जन्म-मृत्यु प्रमाण-पत्र जारी होने पर समुचित कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।
डीसी ने जनसम्पर्क पदाधिकारी को निर्देशित किया कि इस संबंध में वे प्रेस विज्ञप्ति व जन-जागरूकता अभियान चलाए तथा लोगों को इसके बारे में जागरूक करे। वहीं समाज कल्याण पदाधिकारी को निदेश दिया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में इस संबंध में लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाएं ताकि यहां की जनता फर्जी वेबसाइटों के झांसे में न आए तथा वे इस प्रकार के धोखाधड़ी से बच सके।